Pakistan:सरकार ने नहीं दी मंजूरी,इमरान खान की पार्टी PTI ने स्थगित की आज की रैली, इस्लामाबाद में हिंसा की थी आशंका

द मीडिया टाइम्स 

डेस्क: इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त मोहम्मद अली रंधावा ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा कि रैली आयोजित करने के लिए जारी की गई एनओसी तत्काल निलंबित की जाती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए रैली की इजाजत देना असुरक्षित हो सकता है।

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने गुरुवार को आयोजित की जाने वाली अपनी रैली को स्थगित कर दी है। पीटीआई ने बयान जारी कर कहा है कि अब वे अपने नेता इमरान खान की सलाह पर अगले महीने इस रैली का आयोजन करेंगे। पाकिस्तान सरकार ने पहले इस रैली को मंजूरी दे दी थी, लेकिन आखिरी वक्त पर ये मंजूरी वापस ले ली थी। पीटीआई के नेता आजम स्वाती ने रावलपिंडी की अडियाला जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी। बता दें कि इमरान खान अडियाला जेल में ही बंद हैं। पीटीआई नेता ने कहा कि अब 8 सितंबर को रैली आयोजित की जा सकती है। स्वाती ने ये भी कहा कि इमरान खान ने रैली के लिए इस्लामाबाद पहुंच रहे पार्टी समर्थकों को वापस जाने की अपील की है।

सरकार ने आखिरी वक्त पर वापस ली रैली की मंजूरी
गुरुवार को होने वाली रैली को लेकर इस्लामाबाद में तनावपूर्ण हालात थे। दरअसल सरकार की मनाही के बावजूद पीटीआई रैली करने पर अड़ी थी। शुरुआत में शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार ने इस रैली की मंजूरी दे दी थी। हालांकि आखिरी वक्त पर यह मंजूरी वापस ले ली गई। इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त मोहम्मद अली रंधावा ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा कि रैली आयोजित करने के लिए जारी की गई एनओसी तत्काल निलंबित की जाती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए रैली की इजाजत देना असुरक्षित हो सकता है। हालांकि पीटीआई ने मंजूरी वापस लिए जाने के बावजूद रैली निकालने की धमकी दी थी, लेकिन अब पार्टी खुद पीछे हट गई है।

अधिकारियों ने पीटीआई के ट्रैक रिकॉर्ड का हवाला दिया था
सरकारी आदेश में पीटीआई के पिछले आचरण और ट्रैक रिकॉर्ड का हवाला दिया गया था और कहा गया कि रैली से गंभीर कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं पीटीआई की जिद को देखते हुए कानून व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे और पूरे पंजाब प्रांत में धारा 144 लागू कर दी गई है। गुरुवार से शनिवार तक पाकिस्तानी पंजाब में धरना-प्रदर्शन, रैली, प्रदर्शन और विरोध करने जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। पंजाब के गृह विभाग ने कहा कि आतंकवाद के खतरे और मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए इस्लामाबाद में सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए।

अधिकारियों को डर था कि अगर पीटीआई को राजधानी में हजारों समर्थकों को लाने की अनुमति दी गई तो हिंसा और संभावित धरना-प्रदर्शन हो सकते हैं, क्योंकि इस तरह के विरोध प्रदर्शनों का उसका इतिहास रहा है। पीटीआई ने 2014 में इस्लामाबाद में 126 दिनों तक धरना दिया था, जबकि 9 मई, 2023 को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था।

पीटीआई रैली निकालने पर अड़ी थी
वहीं पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब खान ने बताया कि राजधानी इस्लामाबाद के तरनोल इलाके में शाम करीब चार बजे शांतिपूर्ण रैली आयोजित की जानी थी। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने एलान किया था कि वह पीटीआई की रैली का नेतृत्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *