द मिडिया टाईम्स डेस्क
मध्य प्रदेश के महू में दो युवा आर्मी ऑफिसर पर बदमाशों ने हमला कर उनकी दो में से एक महिला मित्र का रेप किया. अब इस घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बुधवार को कुछ बदमाश लोगों को लूटने के लिए बाइक से घूम रहे थे इन लोगों ने आर्मी ऑफिसर से 10 लाख रुपये की भी मांग की थी और ऐसा ना करने पर मारने की धमकी दी थी.
इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जिस महिला के साथ रेप हुआ है उसने बयान देने से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि ऐसे में वे दुविधा में हैं. उधर, मौके पर मौजूद एक आर्मी ऑफिसर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसमें कहा गया है कि महिला के साथ बुरा बर्ताव किया गया है और मुझे शक है कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है
आरोपी को गोली मार दो या मुझे, पीड़िता की मांगए
एक पुलिस अधिकारी ने कहा,वे हमसे केवल यह कहती रहीं कि या तो आरोपी को गोली मार दो या मुझे मार दो. हम समझते हैं कि वह सदमे में है. हम उन लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने ऐसा किया है.” अधिकारी का कहना है कि लगातार समझाए जाने के बाद भी महिला बयान देने पर राजी नहीं हुई.
इंदौर ग्रामीण के एसप हितिका वसल का कहना है कि वह बयान दर्ज कराने में सहज नहीं है. उनके स्वस्थ होने तक हम इंतजार करेंगे. हमने तीन लोगों अनिल, पवन और रितेश को गिरफ्तार किया है. रितेश को 2019 में हत्या के मामले में बरी किया गया था. बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए.