द मिडिया टाईम्स डेस्क
पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने के बाद अब फिर से भारत के दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा मेडल जीतने के लिए मैदान में उतरने को तैयार हैं। इस बार वह ब्रुसेल्स डायमंड लीग-2024 में भारत के लिए मेडल जीतना चाहेंगे।ये मैच आज देर रात खेला जाएगा। नीरज चोपड़ा के फैंस के साथ-साथ पूरे भारत को उनसे गोल्ड मेडल की आस है।
कब खेला जाएगा मैच
बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आयोजित इस डायमंड लीग का फाइनल मैच आज देर रात खेला जाएगा। ये मैच रात 1:52 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा।
इन दिग्गज खिलाड़ियों से मिलेगी चुनौती
नीरज चोपड़ा के सामने इस मैच में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ियों की चुनौती रहेगी। नीरज को ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जुलियन वेबर से कड़ी टक्कर मिल सकती है। चेक गणराज्य के जाकुब भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
भूल जाएंगे DDLJ के राज-सिमरन को, जब सुनेंगे सिमरन-गज्जू की लव स्टोरी, PM मोदी भी हुए खुश
अरशद नदीम से नहीं होगा सामना
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके हैं। वह इस टूर्नामेंट से दूर हैं। वहीं, नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट में पहले भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इस बार वह फिर से गोल्ड मेडल अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेंगे।