द मिडिया टाइम्स डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी शंखनाद किया है. पीएम मोदी ने वह जम्मू-कश्मीर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया है. इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा.बता दें कि घाटी में चुनाव घोषणा के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. पीएम मोदी की रैली से पहले किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की. उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चों को आगे बढ़ाया. जम्मू-कश्मीर के मेरे नौजवान आतंकवाद में पिसते रहे. और परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाली पार्टियां आपको गुमराह करके मौज काटती रही. इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर में नए नेतृत्व को कहीं भी, कभी भी उभरने ही नहीं दिया.