जमशेदपुर, 19 दिसंबर 2024: पूर्वी सिंहभूम जिले में तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देश पर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।
यह छापेमारी स्कूल परिसरों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई। अभियान के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी श्री सुदीप्त राज और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री मंजर हुसैन भी मौजूद रहे।
इस छापेमारी का केंद्र बिंदु कदमा स्थित के.पी.एस स्कूल का इलाका था। टीम ने वहां मौजूद दुकानों की सघन जांच की और दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे शिक्षण संस्थानों के 100 गज के भीतर किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों की बिक्री न करें।
जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन दुकानदारों पर कुल 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना वैधानिक चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बेचने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि स्कूलों के नजदीक यदि किसी भी दुकान में तंबाकू उत्पादों की बिक्री होती पाई गई तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। शिक्षण संस्थानों के आस-पास के क्षेत्रों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।
इस छापेमारी अभियान से अभिभावकों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन के इस कदम की सराहना की है। उनका मानना है कि इससे छात्रों को तंबाकू जैसे नशे से दूर रखने में मदद मिलेगी।