कोहली पंत और रोहित क्या रणजी ट्रॉफी में शिरकत करेंगे 

द मीडिया टाइम्स डेस्क 

कोहली पंत और रोहित क्या रणजी ट्रॉफी में शिरकत करेंगे वैसे तो आगामी 2025 की रणजी ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों में विराट, रोहित और पंत का नाम शामिल है पर चयन कर्ताओं ने अभी तक इन खिलाड़ियों से कोई बात चित नहीं की है.आपको बताते चलें की बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद गावस्कर ने सभी खिलाड़ियों से रणजी ट्रॉफी में खेलने का आह्वान किया था. अब देखना यह होगा की सीनियर क्रिकेटर इस हिदायत को किस रूप में लेते हैं.

कोहली आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2012 में खेले थे, जबकि पंत ने अंतिम बार 2017 में घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। कोहली और पंत का नाम पिछले साल भी संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल था।

हाल ही में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव अशोक शर्मा ने कोहली से घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा था। अशोक की सलाह थी कि कोहली को मुंबई के खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सुपरस्टार खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में खेलने की परंपरा दिल्ली टीम में कम होती जा रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास करते नजर आए थे।

दिल्ली का सामना सौराष्ट्र से होगा भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी सभी भारतीय खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा था। कोहली और पंत के अलावा हर्षित राणा को भी रणजी ट्रॉफी के लिए 41 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। डीडीसीए ने बताया है कि इन तीनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी उपलब्धता पर निर्भर करेगी। दिल्ली का रणजी ट्रॉफी के अगले दौरे में 23 जनवरी से सामना सौराष्ट्र से राजकोट में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

03:12