टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका का सामना श्रीलंका से होना है।
इस महिला t20 वर्ल्ड कप में भारत समेत कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। भारतीय टीम का सामना पहले मुकाबले में 12 फरवरी को पाकिस्तान से होगा।
फरवरी 10 से 26 तक होने वाले इस मेगा मुकाबले में कुल 23 मैच खेले जाएंगे।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर सबकी निगाहें होंगी, जिसे विश्व कप की पहले खिताब की तलाश है । वैसे भी 2020 में भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी , लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मात दे दिया था।
सच पूछा जाए तो इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब की प्रबल दावेदार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस किताब को छठे बार जीतना चाहेगी लेकिन भारत और इंग्लैंड की टीमें ऑस्ट्रेलिया के वर्चस्व को खत्म करने के लिए अपनी शक्ति लगाएंगे।
टूर्नामेंट के पिछले 7 आयोजन में ऑस्ट्रेलियाई 5 बार चैंपियन रहा है और 2020 में चैंपियन बनने के बाद उसके दबदबे को विश्व क्रिकेट में कोई खास चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है।
पिछले 22 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया विमेन टीम को t20 प्रारूप में सिर्फ एक बार भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकला।
इसमें कोई शक नहीं कि गत विजेता ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी और खिताब को अपने टीम के नाम करेगी। भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी हद तक बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा।