शराब के लिए बाजार जाने से मिलेगा छुटकारा देशभर के शराब पसंद लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। देश के कई राज्यों में जल्द ही शराब की होम डिलीवरी देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा, केरल और दिल्ली सहित कई राज्य स्विगी, बिगबास्केट, जोमैटो और ब्लिकिंट के जरिए शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने का विचार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती चरण में बीयर, वाइन और लिकर जैसे कम एल्कोहल प्रतिशत वाले प्रोडेक्ट्स की होम डिलीवरी को मंजूरी दी जाएगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल अधिकारी इस कदम के फायदे और नुकसान का मूल्यांकन कर रहे हैं। बता दें कि अभी सिर्फ देश के 2 राज्यों- ओडिशा और पश्चिम बंगाल में शराब की होम डिलीवरी की इजाजत है▪️