द मीडिया टाईम्स डेस्क – मध्य प्रदेश के PCC चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ ही अंदरुनी विरोध के स्वर भी सुनाई देने लगे हैं, ऐसे में राज्यसभा सांसद और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है, हमारे नेताओं ने प्रदेश मैं बैठी भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़कों से लेकर विधानसभा सदन तक मोर्चा खोल रखा है।बतादे की मध्य प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद, कांग्रेस पार्टी अपनी अंदरूनी गुटबाजी को खत्म करने में जुटी हुई है, और यही कारण है कि राज्य सभा सांसद बनने के बाद अशोक सिंह ग्वालियर अंचल में बिखरी हुई कांग्रेस को एकजुट करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रहे हैं और उनसे संवाद भी कर रहे हैं, वहीं एक लंबे अरसे बाद ग्वालियर में कांग्रेस की नगर सरकार बनी है लेकिन कांग्रेस जनता से किए हुए वादे पूरे नहीं कर पाई ?. जबकि ग्वालियर की जनता ने कांग्रेस को तीन विधायक भी दिए हैं..? और संगठन भी बिखरा हुआ है.. लेकिन राज्यसभा सांसद का कहना है जनता से किए हुए वादे हमने पूरे किए हैं.. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है, ग्वालियर में देखा जाए तो विद्युत कटौती की समस्या विकराल रूप ले चुकी है, सिर्फ ऊर्जा मंत्री की विधानसभा क्षेत्र में ही विकास कार्य नजर आता है, रोपवे आज तक नहीं बन पाया, यह ऐसे कुछ मुद्दे हैं जिन पर प्रदेश सरकार को घेरने का काम कांग्रेस का है ? लेकिन अंदरुनी अंतर्कलह ने कांग्रेस को बौना बना दिया है.. लेकिन दावे किए जा रहे हैं हम एकजुट हैं सब कुछ ठीक है।