जमशेदपुर: पैसेंजर ट्रेनों को रोककर मालगाड़ी को पार करने का यात्रियों ने जमकर किया विरोध , गोविंदपुर और आसान बनी रेलवे स्टेशन में यात्रियों ने हंगामा किया हमेशा की तरह आज भी गोविंदपुर रेलवे हाल्ट पर पुरुलिया झाड़ग्राम डेली मेमो पैसेंजर को रोक कर मालगाड़ी को पार कराया जा रहा था लगातार इस तरह ट्रेन को रोक कर मालगाड़ी पार कराने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
घंटों तक ट्रेन रुकने से हो रही परेशानिया :
घंटों ट्रेन के रुक जाने से रोजाना काम में जाने वाले मजदूरों का काम छूट रहा है यात्रियों को तरह-तरह की परेशानी हो रही है इन सबसे परेशान होकर आज यात्रियों ने गोविंदपुर रेलवे हाल्ट में जमकर विरोध प्रदर्शन किया जहां रेल प्रबंधन द्वारा समझाए जाने पर यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ