गाबा में जारी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच का आज यानी बुधवार 18 दिसंबर को आखिरी दिन है। पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। फॉलोऑन बचाने के बाद भारत की आखिरी जोड़ी मैदान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 252/9 था। फॉलोऑन बच गया है। भारत की पहली पारी 260 रनों पर समाप्त हुई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया की जारी.भारतीय गेंदबाजों का कहर, 33 के स्कोर पर आधी AUS टीम लौटी पवेलियन।
जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप को देख मोहम्मद सिराज ने भी अपना रंग बदला और पारी का पहला विकेट हासिल किया। सिराज ने स्टीव स्मिथ के रूप में बहुत बड़ा विकेट हासिल किया। अब टीम इंडिया को सिर्फ हेड का विकेट चाहिए। और वो भी हुआ हासिल।
जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप को देख मोहम्मद सिराज ने भी अपना रंग बदला और पारी का पहला विकेट हासिल किया। सिराज ने स्टीव स्मिथ के रूप में बहुत बड़ा विकेट हासिल किया। अभी- अभी हेड का विकेट भी उखाड़ दिया।
साथ ही 7 विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने पारी को समाप्त कीया. भारत को 274 रन का टार्गेट ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया ने दिया है.अब देखना यह है की 54 ओवर के खेल में भारत क्या गुल खिलाता है।
वैसे ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया का मैच बारिश की वजह से स्थगित होने के साथ ही ड्रॉ हो गया