द मीडिया टाइम्स डेस्क ,झारखंड
झारखंड – गुमला सदर थाना क्षेत्र के कोराम्बी गांव में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जलती चिता में बुजुर्ग व्यक्ति को ज़िंदा झोक दिया घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि कल गांव की वृद्ध महिला मंगरी उरांव की कुआ में नहाने के दौरान फिसलकर डूबने से मौत हो गयी थी
महिला का शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन गांव ले आये जहा शाम में मृत महिला का अन्तिम संस्कार के लिये ले गये जहा मृतक वृद्ध बुधेश्वर उरांव भी गया था उसी दौरान मृतका मंगरी उरांव का भाई झाड़ी उरांव बेटा करमपाल उरांव सहित अन्य ने 60 वर्षीय वृद्ध बुधेश्वर उरांव को मारपीट कर जलती चिता में झोंक दिया घटना में वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी।
इधर मृतक के घर नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा खोजबीन की गई तब गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा में घटना की जानकारी दी गई उसके बाद सुबह में परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चीता में चला लास्ट देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दे घटना की जानकारी मिलने के बाद गुमला पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है
वहीं जांच के लिए रांची से फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया है घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक पहले ओझामति का काम करता था जिस कारण ग्रामीण दबे जुबान डायन बिसाही के शक में हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है।