देवघर में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव का बड़ा बयान

द मीडिया टाइम्स डेस्क झारखंड 

देवघर में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप ने दिया बड़ा बयान कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा झारखंड सरकार के रॉयल्टी बकाया भुगतान नहीं कर रही है चुनाव से पूर्व राज्य सरकार ने मांग किया तो कहा कि बकाया राशि देंगे लेकिन झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार हुई और यहां फिर से गठबंधन की सरकार बनी अब कह रही हैं कि कोई बकाया नहीं है

आगे कहा कि हमलोग कानूनी प्रक्रिया में लगे हुए हैं और सड़क पर भी उतरेंगे और केंद्र सरकार चाहती है कि बकाया पैसा न देकर झारखंड की विकास को बाधित करेंगे तो यह हमलोग होने नहीं देंगे हमलोग सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे । यह बयान प्रदीप यादव ने देवघर में दिया । वो दिवंगत नेता एवं पूर्व मंत्री बिहार सरकार स्वर्गीय कृष्णा नंद झा के पंडित बी एन झा पथ स्थित आवास पर पहुंचे तथा उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट किया।

साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृष्णा नंद झा कांग्रेस के साथ हमारे अभिभावक के रूप में थे। हमेशा उनका आशीर्वाद और स्नेह हमारे साथ रहा। उनका असमय जाने से राजनीति जगत के साथ देवघर के लिए एक बहुत बड़ी छति हुई है। हमने एक अभिभावक को दिया। मैं सदैव उनके परिवार के साथ खड़ा रहूंगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *