द मीडिया टाइम्स डेस्क
कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दो पक्षों में आपसी वर्चस्व को लेकर गोली चलने से एक की मौत हो गई जबकि तीन घायल है। जानकारी के मुताबिक गोली लगने से मृतक युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी इलियास शाह के 18 वर्षीय पुत्र अनिश शाह बताया गया। घायलों में फुलवरिया टोला निवासी 52 वर्षीय मेहराब शाह सिकंदरपुर गांव निवासी सियाराम प्रजापति है। जबकि लाठी डंडे से मारपीट में घायल सिकंदरपुर गांव निवासी 48 वर्षीय फहिमू जमा खान बताया गया है। वही घटनास्थल पर पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इस मामले में एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा उद्वेदन कर गोली कांड के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उसके घर से एक देशी पिस्टल तीन जिंदा कारतूस व 12 बोर का 16 खोखा पुलिस बरामद की है। इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकाने पर छापामारी कर रही है।