द मीडिया टाइम्स डेस्क
एक ओर शिक्षा को विकसित बनाने के लिए सरकार कुछ ना कुछ जतन करती आ रही है लेकिन शिक्षा माफिया जो नौनिहाल बच्चों पर जुल्म ढहाने का कार्य कर रहे हैं जिनको न प्रशासन का भय ना ही नौनिहाल बालको के परिजनों का कुछ ऐसी ही तस्वीर है विजयपुर की जहा सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है एक स्कूल संचालक के द्वारा ही बच्चों को पनिशमेंट के तौर पर मुर्गा बनाने की सजा दी गई है यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत दोर्द गांव में संचालित बंदना कॉन्वेंट प्राइवेट स्कूल है जो शासकीय मान्यता लेकर संचालित किया जा रहा है जिसमे ग्रामीण अंचल के 1 सेकडा से अधिक बच्चे पढ़ने आते है स्कूल संचालक जितेंद्र कुशवाह के द्वारा पहले छात्रों को पनिशमेंट के तौर पर मुर्गा बनाया जाता है एवं छात्राओं को हाथ ऊपर कर घंटे भर तक खड़ा किया जाता है इतना ही नहीं स्कूल संचालक की बेरहमी यह भी दर्शाती है के बच्चों का वीडियो बनाकर अपनी फेसबुक आईडी पर भी शेयर कर दिया जाता है जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है हालांकि ऐसे स्कूल संचालकों पर विभाग द्वारा कार्रवाई की बात कही जा रही है लेकिन क्या वाकई ऐसे स्कूल संचालक पर प्रशासन कार्रवाई करेगा या फिर प्राइवेट स्कूल संचालक को बचाने मे विभाग ही साथ देगा यह तो देखने बाली बात होगी ।