द मीडिया टाइम्स
पेरिस: आठ अगस्त ( भाषा ) गत चैम्पियन नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मार ली । पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस 2024 ओलंपिक में 92.97 मीटर की थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ उन्होंने नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ा, जो 89.45 मीटर की थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अरशद पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट हैं।
26 वर्ष के नीरज का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा जिसमें उन्होंने 89 . 45 मीटर फेंका जो इस सत्र का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था । इसके अलावा उनके पांचों प्रयास फाउल रहे । उन्होंने तोक्यो में 87 . 58 मीटर के थ्रो के साथ पीला तमगा जीता था ।