द मीडिया टाइम्स
पटना: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने पैरालंपिक गेम्स पेरिस 2024 के लिए भारतीय दल को सपोर्ट करते हुए एक डिजिटल फिल्म लॉन्च की है। इस फिल्म में तीन भारतीय पैरालंपियन्स – सिमरन शर्मा (धावक), अशोक मलिक (पॉवरलिफ्टर), और मोना अग्रवाल (शूटर) की प्रेरणादायक यात्राओं को दिखाया गया है। यह फिल्म इन एथलीट्स के दृढ़ संकल्प, परिवार और समुदाय के समर्थन को उजागर करती है, जो उन्हें अपने सपनों को पूरा करने की ताकत देते हैं।