द मिडिया टाईम्स डेस्क
भारत की प्रसिध्द आध्यात्मिक कथाकार और भजन गायिका जया किशोरी ने हिंदूस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति में जाकर बाप्पा की आरती की इस मौके पर उत्सव प्रमुख और ट्रस्टी पुनीत बालन व भक्त उपस्थित थे श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति’ के दर्शन के लिए हजारों भक्तों के साथ विभिन्न क्षेत्र के मान्यवरों ने भी हाजिरी लगाई है.
रात आठ बजे बाप्पा की आरती होती है. इस वर्ष ट्रस्ट ने बाप्पा की रात की आरती प्रमुख रुप से आधात्मिक आणि धार्मिक क्षेत्र के मान्यवरों के हाथों कराने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार मंगलवार को आध्यात्मिक कथाकार तथा प्रसिद्ध भजन गायिका जया किशोरी के हाथों बाप्पा की आरती हुई. इस मौके पर ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीत बालन ने किशोरी को मोदक की प्रतिकृति देकर उनका स्वागत किया