द मिडिया टाइम्स डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणेशोत्सव के अवसर पर आज सोमवार, 16 सितंबर को पुणे से पहली ’वंदे भारत एक्सप्रेस’ का उद्घाटन वर्चुअल करेंगे.पुणे रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल डिप्टी सीएम अजीत पवार देवेंद्र फडणवीस हरी झंडी दिखाएंगे. यह वंदे भारत एक्सप्रेस पुणे से हुबली तक चलेगी. पिछले कई महीनों से पुणेवासियों को इंतजार करा रही पहली ’वंदे भारत एक्सप्रेस’ से सातारा, मिरज, सांगली और कोल्हापुर के रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. महाराष्ट्र को 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस मिली हैं, जिनमें पुणे-हुबली, नागपुर- सिकंदराबाद और कोल्हापुर-पुणे रूट शामिल हैं.
इन तीनों वंदे भारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. मोहोल ने पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुणे को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है, जो निश्चित रूप से पुणेकर यात्रियों के लिए खुशी की बात है. इस एक्सप्रेस से सिर्फ पुणे ही नहीं बल्कि पश्चिमी महाराष्ट्र के पूरे क्षेत्र को फायदा होगा. पुणे, सातारा, मिराज, सांगली और कोल्हापुर के क्षेत्र संचार को मजबूत करने में योगदान मिलेगा.इसके अलावा अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी. मोदी सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और वर्तमान में रेल मंत्रालय के माध्यम से महाराष्ट्र में 81 हजार 580 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं. इसके अलावा, इस साल के केंद्रीय बजट से महाराष्ट्र को रेलवे के लिए 15,940 करोड़ रुपये मिलेंगे. मोहोल ने यह भी कहा 132 रेलवे स्टेशनों को विश्व मानकों के अनुरूप बनाया जा रहा है और महाराष्ट्र में कुल 8 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं.