जमशेदपुर, 19 दिसंबर 2024: सरायकेला के कपाली में 8 दिसंबर को एक पशु खरीदार मो. ताजुद्दीन (55) को मोब लिंचिंग का शिकार बनने के बाद गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सापड़ा में हुए इस हमले के बाद ताजुद्दीन का इलाज चल रहा था, लेकिन 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने हमले के आरोप में सापड़ा के चार स्थानीय निवासियों – मन्नू यादव, चेला यादव, संजय यादव और गौतम मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपी जेल में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।