14 सरकारी स्कूलों के बच्चों ने किया प्रतिष्ठित संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण

जमशेदपुर के जिला प्रशासन द्वारा 14 सरकारी स्कूलों के कक्षा 11वीं के 420 छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की पहल पर इस कार्यक्रम को “प्रोजेक्ट अन्वेषण” के तहत आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने शहर की प्रसिद्ध कंपनियों, कला-संस्कृति केंद्रों और खेल परिसर का दौरा किया।

भ्रमण में शामिल बच्चों ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टाटा मोटर्स, ट्राइबल कल्चर सेंटर, और सीएसआईआर-एनएमएल जैसे प्रतिष्ठित स्थानों का दौरा किया। बच्चों ने तकनीकी संस्थानों जैसे एनटीटीएफ और जेएनटीवीटीआई में कार्यशैली को समझा। झारखंड राइफल क्लब के शूटिंग रेंज ने भी बच्चों को काफी प्रभावित किया।

छात्रों ने कहा, “पहली बार हमें इतनी बड़ी कंपनियों और संस्थानों को करीब से देखने और उनके कार्य करने के तरीके को समझने का मौका मिला। यह अनुभव हमारे भविष्य के लिए बेहद लाभदायक रहेगा।”

14 स्कूलों के 30-30 छात्रों का चयन आंतरिक प्रतियोगिताओं के आधार पर किया गया। इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के छात्रों को व्यावहारिक शिक्षा और व्यापक अनुभव प्रदान करना था, ताकि वे अपने करियर के लिए बेहतर विकल्प चुन सकें।

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा, “यह शैक्षणिक भ्रमण बच्चों में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और राष्ट्रबोध की भावना विकसित करने का एक प्रयास है। यह पहल बच्चों को नई सोच, समझ और प्रेरणा प्रदान करेगी, जिससे उनके समग्र विकास में मदद मिलेगी।”

डुमरिया के अष्टकोशी प्लस टू हाई स्कूल के छात्रों का 16 जनवरी को इंडो-डेनिश टूल रूम, आदित्यपुर का भ्रमण प्रस्तावित है। उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि इस पहल से बच्चों को सीखने और समझने के अनगिनत अवसर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *