मो.अंजुम आलम ,जमुई
जमुई जिले के ख़ैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलजोगा नदी घाट पर डूबने से मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती की मौत हो गई। घटना की जानकारी ख़ैरा थाना की पुलिस को दी गई। उंसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर युवती के शव को मंगलवार की देर रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां रात ज्यादा होने की वजह से डॉक्टर द्वारा बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की । मृतका की पहचान ख़ैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराबांध गांव निवासी केसों यादव की पुत्री कविता कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के पिता केसो यादव ने बताया कि उनकी पुत्री कविता कुमारी मानसिक तौर पर विक्षिप्त है। वह अचानक घर से बाहर निकल गई थी, जिसे चारों ओर खोजबीन की जा रही थी लेकिन कविता कुमारी का कुछ पता नहीं चल पाया, फिर बाद में मंगलवार की शाम पता चला कि कविता कुमारी जलजोगा नदी घाट में डूब गई है। उन्होंने बताया कि उनकी चार पुत्री में मृतका कविता कुमारी सबसे छोटी पुत्री थी।