गणपति घाट पर ब्रेक फेल ट्राला, कंटेनर से जा भिड़ा, दोनों वाहनों में लगी भीषण आग
गुजरी// राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे भीषण हादसा हो गया। जब घाट उतर रहा ट्राला अनियंत्रित होकर , डिवाइडर कुद चढ़ने वाली लेन में जा घुसा और इंदौर की और आ रहे कंटेनर से जा टकराया। टक्कर लगते ही दोनों के टकराने से दोनों वाहनों में आग लग गई। जिसमें ट्राला पलट गया और कंटेनर का केबिन जलते हुए दूर जा गिरा। दुर्घटना में ट्राले के ड्राइवर की मौत हो गई । वहीं कंटेनर के ड्राइवर को मामूली चोट आई ।जानकारी अनुसार घटना रात्रि एक बजे के लगभग, जब यूरिया भरा ट्राला क्रमांक एम एच 18 बिजी 3672 घाट उतर धामनोद की ओर जा रहा था अचानक अनियंत्रित होकर चढ़ने वाली लेन में जा पहुंचा और कंटेनर क्रमांक एमपी 40 एचए 0197 से जा टकराया। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही धामनोद थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह और काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान मौके पर पहुंचे। यहां धामनोद से फायर बुलाकर वाहनों में आग बुझाई गई। घटना के बाद इंदौर की और जाने वाली लेन को बंद कर एक ही लेन से ट्रैफिक चलाया गया। मृतक कि शिनाख्त नहीं हो पाई । वही चोटिल कंटेनर ड्राइवर मुजफर पिता सुखदेवम निवासी तेजाजी नगर इंदौर ने बताया कि, मुंबई से चलकर इंदौर की और जा रहा था कि अचानक सामने से ट्राला आ गया वे कुछ समझते इतने में टक्कर मार दी। हालाकि वे तुरंत कूद गए और बाल बाल बचे। उन्हें मामूली चोट आई है। गौरतलब है कि,मौत के गणपति घाट पर जिंदा जलकर मरने वालों का सिलसिला नहीं थम रहा है । अभी तक धार जिले में, डेढ़ किलोमीटर के मार्ग पर, 400 से अधिक मौते हो चुकी है । केंद्र सरकार ने भी घाट पर दुर्घटना रोकने के लिए गंभीरता से लेते हुए एक नई लेन का निर्माण किया जा रहा है ।जो कि शीघ्र पूर्ण हो जाएगा। ज्ञात रहे की, पूर्व में भी भयानक टक्कर में, वाहनों में भीषण आग लगने से 15 से अधिक लोगों की जिंदा जलकर मौते हो चुकी है।।