साप द्वारा काटे जानें के बाद युवक उसको डिब्बे मे बंद कर जिला अस्पताल पहुंचा, डॉक्टर को दिखाया साप, मेहगांव क्षेत्र के वार्ड क्र. 8 मे युवक को काम करते समय साप ने काटा सर्प दंश के बाद युवक ने साप को पकड़कर एक डिब्बे मे बंद किया, बंद डिब्बे मे साप देखकर डॉक्टर रह गए दंग युवक ने बताया कि वह साप को बंद कर इसलिए अस्पताल लाया, क्योंकि इलाज के दौरान डॉक्टर पुछते है की किस साप ने तुम्हे काटा।