द मिडिया टाईम्स डेस्क
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ाबांकी पुल के नीचे स्वर्णरेखा नदी से मंगलवार सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और उसे एमजीएम अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
महिला की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि शव आज का ही है। महिला के शव के साथ नीले रंग की सलवार पाई गई है।
एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल ने बताया कि पुलिस आस-पास के थाना क्षेत्रों से लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है, ताकि महिला की पहचान हो सके। फिलहाल, पुलिस शव की पहचान और मौत के कारणों की जांच कर रही है।
यह मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच तेज कर दी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी या फिर किसी आपराधिक घटना का शिकार हुई थी। पुलिस की जांच जारी है।