Max player पर प्रसारित बेब सीरीज Mouse in the dark की कहानी डायलॉग और पटकथा के साथ साथ कलाकारों की एक्टिंग अति कमजोर.

Eye Reality Film के बैनर तले बनी वेब सीरीज mouse in the dark की कहानी और डायलॉग का स्तर गांव के चौपाल में होने वाले नौटंकी से से ज्यादा और कुछ नहीं।

समीर भटनागर का निर्देशन एक नौ सीखिए नौटंकी करने वाले रिंग मास्टर से ज्यादा और कुछ नहीं।

कहानी की शुरुआत एक इंजीनियरिंग कॉलेज में लगातार हो रहे स्टूडेंट्स के मर्डर के इर्द गिर्द ऐसे घूम रही है मानो कोई मदारी बंदर का खेल सड़क पर दिखा रहा हो।इस बेब सीरीज के सभी किरदार अपने डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए हास्यास्पद सीन क्रिएट कर रहे हैं। किसी भी एपिसोड में किरदार यह साबित नही कर पा रहे हैं की ये कहानी एक सस्पेंस थ्रिलर है।

इन दिनों OTT प्लेटफार्म पर कुकुरमुते की तरह वेब सीरीज बिना किसी दमदार और मकसद के दिखाई जा रही है जिसे न दर्शक देखना पसंद करते हैं और न ही समझना। Mouse in the dark ऐसी ही एक लचर कहानी पर बनी बेब सीरीज है जिसकी कहानी और डायलॉग में कोई दम नहीं।

हालांकि जय सोनी,मनीष खन्ना,लिलिपुट जैसे कुछ अच्छे कलाकार ने भी इसमें मुख्य भूमिका निभाई है लेकिन कमजोर कहानी की वजह से उनका होना न होना कोई खास मायने नहीं रखता।

अगर आप इस बेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो यह आपके पैसे और समय की बरबादी होगी। अगर समीर भटनागर जैसे निर्देशन की ज्यादा गहराई नहीं रखने वाले निर्देशक बेब सीरीज की दुनियां में अपना हुनर दिखाने आएंगे तो निश्चित ही बेब सीरीज का भविष्य अंधकारमय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *