द मीडिया टाईम्स MP डेस्क
नल कनेक्शन के लिए गड्ढा खोदने के विवाद में बेटे ने पिता की बेरहमी से की हत्या आरोपी पुत्र के वार से पिता मोती सिंह को गम्भीर चोट लगी, और वह जमीन पर गिरकर तड़पते हुए बेहोश हो गए. घटना के बाद आरोपी पुत्र भीम सिंह वहां से भाग गया. वहीं घायल मोती सिंह को एम्बुलेन्स की मदद से ईलाज के लिये खंडवा ले जाया गया. जहां रास्ते में ही मोती सिंह की मौत हो गई बताया जा रहा है कि अपने घर में नल कनेक्शन करने को लेकर दोनों पिता पुत्र एक गड्ढा खोद रहे थे. गड्ढे की जगह का चयन करने को लेकर पहले तो दोनों में गाली- गलौज हुई फिर विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने बाप को गड्ढा खोदने के लिए रखे फावड़े से जोरदार वार कर घायल कर दिया. घर के अन्य सदस्य घायल पिता को अस्पताल लेकर जाने लगे लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.डॉक्टरों ने शंका के आधार पर जब मृतक का पीएम किया तब पीएम में मौत का कारण चोट लगना आया. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की तब जाकर पता चला कि पिता- पुत्र के बीच हए विवाद में बेटे ने पिता को फावड़ा मार घायल कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.मामला जावर थाना क्षेत्र के सरई गांव का है जहा थाना जावर के अंतर्गत रहने वाले मोती सिंह की अज्ञात कारणों से मृत्यु होने के कारण रविवार को खंडवा के जिला अस्पताल लाया गया था. जहां उनकी मौत के बाद डॉक्टरों ने उनका पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद खुलासा हुआ की मामला हत्या का है