द मीडिया -डेस्क बिहार
जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। आज 18 जुलाई को ज्यादातर जगह तेज धूप है। ज्यादातर जिलों में बारिश की स्थिति नहीं है। ऐसे में कांवड़ लेकर निकलने वालों को सावन में परेशानी रहेगी या मिलेगी राहत, बिहार के कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशाान हैं। पटना समेत कई जिलों में धूप-छांव का खेल जारी है। लोग बारिश का इंतजार कर रहे। बताया जा रहा है कि मानसून कमजोर होने के कारण बारिश में कमी आई है। मानसून की टर्फ लाइन फिलहाल बिहार से नहीं गुजर रही है। मौसम विभाग ने 22 जुलाई के बाद बिहार में बारिश के आसार जताए हैं। इसी दिन से सावन की भी शुरूआत हो रही है। राज्य के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी। अगर बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। इधर, भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला को लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। भागलपुर में 17 जुलाई तक औसत 30 प्रतिशत बारिश कम हुई। कच्चा कांवरिया पथ किनारे लगे टूटे-फूटे आरसीसी बेंच और कावड़ स्टैंड को व्यवस्थित कर दिया गया है। वहीं साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था के लिए मजदूरों की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश दिए है। सुलतानगंज में अभी से ही कावड़ियो की भीड़ देखी जा रहा है। हालांकि बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी से वह परेशान जरूर दिखे। वह भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।