–पुलिस ने आरोपित पोस्टमैन को किया गिरफ्तार
–छह वर्षों के लिए फिक्स रुपया तीन से चार वर्षों में ही खाता से हो जाता था गायब
–डुप्लीकेट पासबुक देकर आफलाइन पैसा चढ़ाता था पोस्टमैन
जमुई: पहले घर- घर जाकर लोगों का दिल जीता फिर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। उंसके बाद उसे ठगी का शिकार बनाया। मामला सदर प्रखंड क्ष्रेत्र के सोनपे गांव से जुड़ा है। यहां पोस्टमैन बालाडीह गांव निवासी राजेन्द्र यादव पर ग्रामीणों ने करीब दो करोड़ से अधिक रुपया की ठगी करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने आरोपित राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बड़ी संख्या में ठगी के शिकार हुए ग्रामीण भी टाउन थाना पहुंचकर आरोपित राजेंद्र यादव पर कार्रवाई करने और सभी ग्रामीणों के पैसे को वापस लौटाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि सोनपे पोस्टऑफिस में पोस्टमैन राजेन्द्र यादव के माध्यम से कोई अपने पैसा को छह वर्षों के लिए फिक्स किए थे तो कोई वर्षों से मंथली पैसा जमा करते आ रहे थे। फिक्स पैसा का समय पूरा होने के बाद जब सभी ग्रामीण पैसा निकालने के लिए गए तो पोस्टमास्टर द्वारा खाता में पैसा नहीं होने की बात कही गई जब डिटेल निकाला गया तो पता चला की पैसे की समय अवधि पूरा होने से पहले ही पैसा निकल चुका है, जबकि कई ग्रामीण ऐसे भी हैं जो महीना में पैसा देकर पोस्टमैन राजेन्द्र यादव के माध्यम से पैसा जमा करवाते थे लेकिन पैसा ऑनलाइन जमा नहीं किया जाता था और संतुष्टि के लिए डुप्लीकेट पासबुक देकर ऑफलाइन पासबुक पर पैसा चढ़ा दिया जाता था ,जबकि इसकी शिकायत पोस्टमास्टर राकेश कुमार महतो से की गई तो उन्होंने मामले से साफ इंकार कर दिया। उंसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई फिर राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो करोड़ से अधिक रुपए की ठगी की गई है।
झाझा के डाक निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के खाता से पैसा गवन करने और खाता में पैसा जमा नहीं करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। पोस्टमास्टर राकेश कुमार महतो और गिरफ्तार पोस्टमैन राजेन्द्र यादव पर एफआईआर की प्रक्रिया पुरी की जा रही है। ग्रामीणों का बैंक पासबुक कलेक्ट किया जाएगा और इसकी गहन जांच की जाएगी। इस मामले में जिसकी भी संलिप्तता सामने आएगी उसपर कार्रवाई की जाएगी।