महान देश के निर्माण के लिए इतिहास की गहरी जानकारी आवश्यक है अमित शाह.

दिल्ली के लाल किले पर जय हिंद लाइट एंड साउंड के शो का उद्घाटन करते हुए मंगलवार को गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से भारतवासी भारत के हजारों साल के इतिहास को एक सामंजस्य के साथ समाहित कर इसे समझेंगे। इसके तहत इस के गर्भ में हजारों साल के इतिहास का संकलन है।

आजादी के 75 में वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और भारत के ऐतिहासिक विरासत को प्रेरणा स्थल बनाने के क्रम में आज यह यात्रा लाल किला से शुरू हो रही है।

आगे अमित शाह ने उद्घाटन समारोह में कहा जो इतिहास की गहराई को नहीं समझते वह महान देश का निर्माण नहीं कर सकते। इस लाइट एंड साउंड प्रोग्राम में 1 घंटे के अंतर्गत भारत का शानदार इतिहास समेटा गया है। हमारी युवा पीढ़ी इसके माध्यम से देश के इतिहास का ज्ञान प्राप्त करेगी।

आगे श्री अमित शाह ने कहा अगले 25 साल भारत के 130 करोड़ लोगों के सामूहिक प्रयासों से भारत को दुनिया में शीर्ष पर देखने का समय आ गया है।

प्रधानमंत्री ने भारत की इस अवधि को अमृत काल का नाम दिया है। भारत को विश्व के हर क्षेत्र में कहां पहुंचना है मोदी जी ने इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव से आजादी के शताब्दी तक के समय को अमृत काल के नाम से संकल्पित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *