द मीडिया टाइम्स डेस्क
बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म *इमरजेंसी* को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना ने कई मुद्दों पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी खुलासा किया।
कंगना ने सलमान को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा, “सलमान और मेरे बीच हमेशा दोस्ती का रिश्ता रहा है। कई बार हमें साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन किसी न किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाया। मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में हम दोनों साथ काम जरूर करेंगे।”
सलमान खान ने दिए थे बड़े ऑफर
कंगना ने यह भी खुलासा किया कि सलमान खान ने उन्हें अपनी सुपरहिट फिल्म *बजरंगी भाईजान* में एक रोल ऑफर किया था। कंगना ने हंसते हुए बताया, “मैंने उनसे पूछा था कि यह क्या रोल है? इसके अलावा, *सुल्तान* के लिए भी उन्होंने मुझसे संपर्क किया था, लेकिन वह भी मैंने ठुकरा दिया। तब सलमान ने मजाक में मुझसे कहा था, ‘अब तुम्हें और क्या ऑफर करूं?’”
कंगना ने बताया कि भले ही उन्होंने सलमान के कई ऑफर्स ठुकरा दिए हों, लेकिन उनके रिश्ते पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा, “सलमान हमेशा मुझसे अच्छे से पेश आते हैं और हमारे बीच एक दोस्ताना रिश्ता है। यहां तक कि वह मेरी फिल्म *इमरजेंसी* देखने के लिए भी काफी उत्साहित हैं।”
फिल्म इमरजेंसी का प्लॉट और रिलीज डेट
कंगना की फिल्म *इमरजेंसी* भारत के इतिहास के उस काले अध्याय पर आधारित है, जब 1975 से 1977 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल (इमरजेंसी) की घोषणा की थी। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। यह कहानी न केवल राजनीतिक घटनाओं को दर्शाएगी, बल्कि उस दौर के समाज और जनता के संघर्षों को भी सामने लाएगी। फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने खुद किया है। इसे लेकर वह कहती हैं, “यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। यह सिर्फ एक ऐतिहासिक घटना को दर्शाने की कोशिश नहीं है, बल्कि एक महिला नेता की कहानी भी है, जिसने कई विवादों और कठिनाइयों का सामना किया।”
इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को 1975 के उस दौर की झलक दिखाएगी, जब पूरा देश आपातकाल के साये में जी रहा था। कंगना की इस फिल्म से दर्शकों और फिल्म समीक्षकों को काफी उम्मीदें हैं।